अंतर्राष्ट्रीय
18-Jun-2025
...


तेहरान,(ईएमएस)। इजराइल और ईरान के बीच चल रही भीषण जंग के बीच ईरानी मीडिया ने बड़ा दावा किया है कि इजराइल मोबाइल फोन ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल कर ईरान में लोगों को टारगेट कर रहा है। इजरायल इतने सटीक निशाने फोन ट्रैकिंग की मदद से ही साध रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हमास के नेता हानियेह की भी हत्या इसी तकनीक की मदद से हुई थी। बता दें इजरायल ने पिछले साल जुलाई में हमास के टॉप नेता हानियेह की हत्या कर दी थी। दावे में कहा गया है कि इजराइल के पास ऐसी तकनीक है जिससे लोगों का मोबाइल फोन बंद होने पर भी सैनिकों को उनकी लोकेशन का पता चल सकता है। रिपोर्ट के बाद तेहरान में सभी अधिकारियों से अपने फोन का इस्तेमाल बंद करने की अपील की है। बता दें इजराइल और ईरान के बीच हालिया तनाव तब शुरू हुआ जब बीते शुक्रवार इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर हमले करने शुरू किए। इजराइल ने कहा कि ईरान परमाणु बम बनाने की बेहद करीब है जो इजराइल के लिए बड़ा खतरा है। इस जंग में ईरानियों और इजराइली लोगों की मौत हो चुकी है। इस जंग के खत्म होने के आसार फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी तेहरान को बड़े हमलों की धमकी दी है। वहीं ईरान ने इजराइल को ‘दिन में रात बना देने’ की चेतावनी दी है। सिराज/ईएमएस 18 जून 2025