राज्य
20-Jun-2025
...


कांकेर,(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले कांकेर में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण हुई, जिसमें एक महिला नक्सली को मार गिरया गया। जिला रिज़र्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त अभियान में यह कार्रवाई की गई। नक्सलियों से सुरक्षाबलों की यह मुठभेड़ छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में कोटरी नदी पार आमाटोला कलपर के जंगल पहाड़ी इलाके में हुई। घटनास्थल से हथियार के साथ महिला उग्रवादी का शव बरामद किया गया है, जबकि इलाके में रुक रुक कर गोलीबारी जारी रहने की खबर है। इस संबंध में जानकारी दे रहीं कांकेर की पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि गुप्त सूचना पर निकले सर्चिंग दल पर माओवादियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरु कर दी थी, जिसके जवाब में यह कार्रवाई की गई। पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन किया जा रहा है, अभियान पूरा होने पर विस्तृत ब्यौरा जारी किया जा सकेगा। शाह आने वाले हैं दौरे पर यहां बताते चलें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को राज्य के दौरे पर पहुंच रहे हैं। दौरे के दौरान वे रायपुर में उन्नत फॉरेंसिक केंद्रों का उद्घाटन करेंगे और नक्सल रोधी अभियानों की प्रगति की समीक्षा भी करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक संबोधन के दौरान कहा था कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा। यही कारण है कि नक्सली मुठभेड़ और महिला नक्सली के मारे जाने की खबर आने पर लोग उनके दौरे को भी याद कर रहे हैं। शाह के दौरे को देखते हुए राज्य पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर रूट प्लान और ट्रैफिक डायवर्जन जारी कर दिया है, ताकि सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो। ऑपरेशन का व्यापक परिप्रेक्ष्य इस वर्ष 20 मार्च तक ही अलग अलग मुठभेड़ों में 113 माओवादी मारे जा चुके हैं। इनमें से चार की मौत मार्च में कांकेर नारायणपुर सीमा पर हुई थी। ताजा कार्रवाई से यह आंकड़ा और बढ़ गया है और सुरक्षा बलों का कहना है कि यह नक्सल मुक्त भारत अभियान की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है। हिदायत/ईएमएस 20जून25