क्षेत्रीय
20-Jun-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | सभापति मनोज तोमर ने सिटी सेन्टर स्थित निगम मुख्यालय के सभापति कक्ष में शुक्रवार को दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत जनकार्य, पी.एच.ई., सीवर, स्वास्थ्य, मदाखलत, फायर ब्रिगेड की समीक्षा बैठक ली गई तथा कार्य समय सीमा में कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों कों निर्देशित किया गया। बैठक में अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, सत्यपाल सिंह चौहान, अधीक्षण यंत्री संजीव गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुरेश अहिरवार, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, सहायक यंत्री महेन्द्र अग्रवाल, राजू गोयल, ब्रज बिहारी चंसोलिया, वेद प्रकाश निरंजन, मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सभापति श्री तोमर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि दक्षिण विधानसभा में जो नाले बह रहे है उनकी तत्काल सफाई कराई जाये। पशुओं के गोबर से नाले चॉक हो रहे हैं, उन पशु पालकों को समझाइस दें और उनका चालान करें व अंत में उनके पशु जब्त किये जायें। जो सफाई कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं उन्हें तत्काल हटाया जाये। वार्ड क्र. 55 के चार कर्मचारी आये दिन अनुपस्थित रहते है, उन्हें वार्ड 55 से हटाकर कहीं अन्य वार्ड में किये जाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया। बैठक में यह भी निर्देश दिए कि दक्षिण विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले नालों की सफाई कराई जाये। जिन सीवर चेम्बर से प्लास्टर छूट गया है व उसके कारण से लोगों के घरों में पानी भर रहा है उनका स्थल निरीक्षण कराकर सीवर चेम्बर की सफाई कराये और यदि चेम्बर में प्लास्टर आदि की आवश्यकता है तो तत्काल आवश्यक कार्य कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा सीवर लाइनों की सफाई व मरम्मत करायी जाये। यदि ठेकेदार पर संसाधन उपलब्ध नहीं है तो निगम से रसीद काटकर निगम से संसाधन उपलब्ध कराये जाये। समीक्षा के दौरान बैठक में सभापति श्री तोमर ने निर्देश दिए कि सीवर बोरिंग के जो बॉक्स टूट गये है उनमें पानी जाता है उनके ढक्कन लगाये जायें या बदले जाये। ए.डी.बी. योजना अन्तर्गत जो लाइनें डाली गई थी व टंकी बनायी गई थी उनका मिलान कराकर पानी उपलब्ध करायें तथा मुख्य सड़कों पर अवैध निर्माण हेतु जो मलवा (सी एण्ड डी) एकत्रित है ऐसे लोगों के चालान की कार्यवाही की जाये एवं दक्षिण विधानसभा के फायर स्टेशन में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करायें।