21-Jun-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। दर्शकों के लिए जल्द ही कलर्स टीवी पर एक नया रिएलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रिएलिटी चेक’ पेश किया जाएगा। इस मनोरंजक शो को होस्ट करेंगे स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे। हर एपिसोड में इन जोड़ियों को अलग-अलग टास्क और गेम्स दिए जाएंगे, जिनके जरिए उनकी टीमवर्क, सोच और भावनात्मक जुड़ाव की परीक्षा होगी। यह शो उन सेलिब्रिटी जोड़ियों को एक मंच देगा, जो अपने रिश्ते की गहराई, समझदारी और केमिस्ट्री को कैमरे के सामने परखेंगी। शो में दर्शकों को रोमांस, नोकझोंक, मस्ती और भावनात्मक पल एक साथ देखने को मिलेंगे। यह शो सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाले परफेक्ट रिश्तों की तस्वीर से अलग, इन कपल्स की असली जिंदगी की झलक पेश करेगा। शो में हिस्सा लेने वाली जोड़ियों की लिस्ट काफी चर्चित और बहुप्रतीक्षित है। इनमें तेजस्वी प्रकाश–करण कुंद्रा, हिना खान–रॉकी जायसवाल, देबिना बनर्जी–गुरमीत चौधरी, जैस्मिन भसीन–अली गोनी, रुबीना दिलैक–अभिनव शुक्ला, स्वरा भास्कर–फहाद अहमद, गीता फोगाट–पवन कुमार, सुदेश लेहरी–ममता लेहरी और अविका गोर–मिलिंद चंदवानी शामिल हैं। इन जोड़ियों ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार किया है और अब वे कैमरे के सामने अपने निजी जीवन का पहलू उजागर करने को तैयार हैं। ‘पति, पत्नी और पंगा’ शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ की जगह लेगा। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और चैनल जल्द ही इसका प्रोमो रिलीज करेगा। शो की टेलीकास्ट डेट की घोषणा भी जल्द की जाएगी। मुनव्वर और सोनाली की नई होस्टिंग जोड़ी इस शो को खास बना सकती है। सुदामा/ईएमएस 21 जून 2025