राज्य
23-Jun-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी में मशहूर हिंदी सीरियल अनुपमा के सेट पर कल सुबह करीब 5 बजे भीषण आग लग गई। बताया गया है कि सुबह 7 बजे शूटिंग शुरू होने वाली थी मगर इससे पहले सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने के समय दिन की शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं। घटना के वक्त सेट पर कई वर्कर और क्रू मेंबर मौजूद थे। गनीमत ये रही कि इस आगजनि में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन अगर शूटिंग तय समय पर शुरू होती तो स्थिति भयावह हो सकती थी, जिससे जानमाल के नुकसान की आशंका थी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग को काबू में किया। बहरहाल यह घटना निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस और टेलीविजन चैनलों की घोर लापरवाही मानी जा रही है जिसके चलते सेट पर लगातार आग लग रही है, जिससे हर दिन हजारों वर्करों की जान जोखिम में पड़ रही है। इस बीच अनुपमा का सेट तो जलकर खाक हो गया, लेकिन कई पड़ोसी सेट आग से बाल-बाल बच गए। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह और भी बड़ी आपदा बन सकती थी। अखिल भारतीय सिने कर्मचारी संघ (एआईसीडब्ल्यूए) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने एक बयान जारी कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आग की घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच के आदेश देने का आग्रह किया है। श्री गुप्ता ने फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और मुंबई श्रम आयुक्त को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की है, साथ ही उन्हें सुरक्षा मानदंडों को लागू करने में विफलता के लिए जिम्मेदार ठहराया है। एआईसीडब्ल्यूए का आरोप है कि उनकी जानबूझकर की गई लापरवाही के कारण निर्माताओं को अनिवार्य अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन करने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है, जिससे हजारों श्रमिकों की जान जोखिम में पड़ रही है। इस बीच इस मुद्दे पर धारावाहिक अनुपमा के कलाकारों की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। स्वेता/संतोष झा- २३ जून/२०२५/ईएमएस