पणजी,(ईएमएस)। गोवा की राजधानी पणजी के करीब सोमवार सुबह फेरी घाट क्षेत्र में बारिश का पानी टैंक में भर जाने से एक यात्री नौका पलट गई। राहत की बात यह रही कि हादसे के दौरान नौका में कोई यात्री सवार नहीं था, इस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मियों ने डूबी हुई नौका को पानी से बाहर निकाल लिया। जानकारी अनुसार नौका डूबने का यह हादसा टैंक में बारिश का पानी भर जाने के कारण हुआ था। नदी परिवहन विभाग के निदेशक विक्रमसिंह एन. राजेभोसले ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक तौर पर कहा जा सकता है कि बारिश का पानी डेक से होते हुए नौका के टैंक में चला गया होगा, जिससे पानी की निकासी रुक गई होगी और संतुलन बिगड़ने से नौका डूब गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त नौका चालू हालत में थी और उसमें कोई तकनीकी खराबी या छेद भी नहीं था। उक्त नौका में हादसे के समय तीन दोपहिया वाहन रखे हुए थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि उस समय उसमें कोई व्यक्ति सवार नहीं था। घटना की जांच की जा रही है। हिदायत/ईएमएस 23जून25