24-Jun-2025


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में लगभग सभी नगर निगमों का प्रशासन अब प्रशासक अर्थात आयुक्त के हाथों में है। लेकिन अब जल्द ही महाराष्ट्र में आयुक्तों का प्रशासन समाप्त होने वाला है। स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर खबर जो सामने आई है उसके मुताबिक दिवाली के बाद निकाय चुनाव होने की संभावना है। दरअसल नगर विकास विभाग द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया है। इसमें अंतिम प्रभाग संरचना रिपोर्ट 6 अक्टूबर को प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। राज्य भर के महानगरपालिकाओं में प्रशासक मौजूद हैं। राज्य में कुल 29 महानगरपालिका (जालना और इचलकरंजी नवगठित), कुल 248 नगर परिषदों, कुल 147 नगर पंचायतों और 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे, जहां प्रशासक मौजूद हैं, यानी जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है और नवगठित हैं। 6 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि स्थानीय निकायों के चुनाव चार महीने के भीतर कराए जाएं। इस बीच मुंबई महानगरपालिका को 6 अक्टूबर तक प्रभाग रचना के लिए संशोधित आदेश जारी किए हैं, जबकि वर्ग ड महानगरपालिकाओं को 13 अक्टूबर तक और नगर परिषदों को 30 सितंबर तक प्रभाग रचना रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। नगर विकास विभाग ने मुंबई महानगरपालिका आयुक्त और जिला कलेक्टर, महानगरपालिका के मुख्य अधिकारी को ये निर्देश दिया है। नगर विकास विभाग ने सोमवार 23 जून को एक बार फिर संशोधित आदेश जारी किए हैं। इसलिए, दिवाली के बाद मुंबई महानगरपालिका और राज्य भर के अन्य महानगरपालिका, नगरपालिका, जिला परिषदों तथा नगर पंचायतों के चुनावों की सरगर्मी बढ़ जाएगी। मुंबई महानगरपालिका 11 से 16 जून के बीच गणना दल का गठन, प्रभाग संरचना का प्रारूप तैयार करना, 17 व 18 जून को प्राप्त जनगणना की जानकारी की जांच, 19 जून से 4 जुलाई तक स्थल निरीक्षण, 5 से 10 जुलाई तक गूगल मैप पर नक्शा तैयार करेगी। नगर विकास विभाग ने सोमवार को संशोधित आदेश जारी कर 11 से 24 जुलाई तक प्रभाग सीमाओं का निरीक्षण, 1 अगस्त से 1 अगस्त तक प्रभाग संरचना का प्रारूप नगर विकास विभाग को प्रस्तुत करना, 22 से 28 अगस्त तक प्रभाग संरचना के प्रारूप पर आपत्तियां आमंत्रित करना, 29 अगस्त से 8 सितंबर तक आपत्तियों पर सुनवाई करना, 9 से 15 सितंबर तक प्राधिकृत अधिकारियों को प्रारूप पर सिफारिशें अंतिम रूप देकर नगर विकास विभाग को प्रस्तुत करना, 16 से 22 सितंबर तक प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा अंतिम रूप से तैयार प्रभाग संरचना प्रस्ताव राज्य चुनाव आयोग को प्रस्तुत करना, राज्य चुनाव आयोग द्वारा अंतिम प्रभाग संरचना रिपोर्ट को अनुमोदित करना, 3 से 6 अक्टूबर तक राज्य चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना के माध्यम से अंतिम प्रभाग संरचना प्रकाशित करना आदि कार्य किए जाएंगे। संजय/संतोष झा- २४ जून/२०२५/ईएमएस