नई दिल्ली (ईएमएस)। मानसून कब तक आएगा उत्तर भारत के लोग इसका इंतजार कर रहे हैं। उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है। उत्तर भारत के राज्य जल्द मानसून आने की राह देख रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने मानसून आने से पहले ही दिल्ली सरकार की तैयारियों के बारे में बताया है। परवेश वर्मा ने कहा कि शाम तक दिल्ली के सारे गड्डे भर देंगें। मौसम विभाग ने 24 और 25 जून को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को दिल्ली के अंदर मानसून आने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में मानसून अब कभी भी दस्तक दे सकता है। उससे पहले दिल्ली में गड्डे भरने का काम किया जा रहा है। दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने बताया कि हमारा कमिटमेंट दिल्ली के लोगों को अच्छी सड़कें देने का है, क्योंकि अभी मानसून कभी भी आ सकता है, इसलिए पीडब्ल्यूडी सारे इंजीनियर्स और स्टाफ के साथ में और फुल फोर्स के साथ में हमने एक ही दिन में 3400 गड्ढे भरने का बेड़ा उठाया है। मंत्री परवेश वर्मा ने आगे जानकारी देते हुए कहा, ‘सुबह 11 बजे तक हमने 50 प्रतिशत से ज़्यादा गड्ढे भर दिए हैं, शाम तक सारे गड्ढे भर दिए जाएंगे, हमारी सरकार की जो पारदर्शिता है, जो कमिटमेंट है, कि हमें दिल्ली को अच्छी और वर्ल्ड क्लास सड़कें देनी हैं। पहले दिल्ली में अच्छी सड़कें होती थीं। पहले जब दिल्ली से बाहर जाते थे तो पता होता था कि दिल्ली खत्म हो रही है और दिल्ली में आते हैं तो पता होता है कि दिल्ली शुरु हो गई है, दिल्ली में इतने गड्ढे हैं। उन्होंने कहा कि पीछे की सरकारों ने कोई काम नहीं किया। दिल्ली में अच्छी सड़कें दें ताकि कोई भी एक्सीडेंट न हो। गड्ढों की वजह से बहुत सारे एक्सीडेंट होते हैं, बहुत सारे लोगों की मौतें होती हैं तो वो भी न हो ये हमारा कमिटमेंट हैं। परवेश वर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर इस काम का जायजा लिया। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को बारिश की उम्मीद जताई है। सोमवार को कुछ बादल छाए रहे, ऐसे में आस लगाई जा रही है कि मानसून जल्दी ही दिल्ली में दस्तक दे सकता है और दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/24/जून/2025
processing please wait...