खेल
25-Jun-2025


लॉफबोरो (ईएमस)। एक ओर जहां शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में बड़े स्कोर के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारतीय अंडर-19 टीम ने लॉफबोरो में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड यंग लायंस को 231 रनों से हरा दिया। आयुष म्हात्रे की कप्तानी में ;s भारतीय जूनियर टीम इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हावी रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम ने इस मैच में 50 ओवरों में 9 विकेट पर 444 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इसे बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड यंग लायंस की टीम केवल 213 रन ही बना पायी। भारतीय जूनियर टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज हरवंश पंगालिया के नाबाद शतक 103 रनों की अहम भूमिका रही। इस बल्लेबाज के सामने मेजबान टीम के गेंदबाज टिक नहीं पाये। हरवंश के अलावा, राहुल कुमार, कनिष्क चौहान और आरएस अमरीश ने भी अर्धशतक लगाये। इन बल्लेबाजों ने इंग्लैंड यंग लायंस के गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया। 445 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड यंग लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लायंस की ओर से कप्तान विल बेनिसन ने शतकीय पारी खेली पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। वहीं अन्य बल्लेबाज असफल रहे। भारतीय अंडर-19 टीम के गेंदबाजों ने इस मैच में कसी हुई गेंदबाजी की जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बन गया। दीपेश देवेंद्रन ने तीन जबकि नमन पुष्पक और विहान मल्होत्रा ने दो-दो विकेट हासिल किए। गिरजा/ईएमएस 25जून 2025