महिला वर्ग में तन्वी उपविजेता रही आयोवा (ईएमएस)। भारत के आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर बैडमिंटन खिताब जीता है। 20 साल के आयुष ने पुरुष एकल फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को सीधे गेमों में हराकर अपना पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब जीता है। । आयुष की इस जीत के भारत को लंबे समय के बाद विश्व टूर में कोई खिताब मिला है। विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक विजेता रहे आयुष ने तीसरी वरीयता प्राप्त कनाडा के यांग को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-13 से हराया। इससे पहले आयुष ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के चोऊ टिएन चेन को हराया था। ब्रायन के खिलाफ यह आयुष की यह तीसरी जीत है। इस भारतीय खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में मलेशिया और ताइपे ओपन में भी इस कनाडाई खिलाड़ी को दो बार हराया था। वहीं महिला एकल के फाइनल में भारत की 16 वर्षीय तन्वी शर्मा को फाइनल में हार के बाद दूसरा स्थान मिला है। तन्वी को अमेरिका की बेइवेन झांग के खिलाफ तीन गेम तक चले मुकाबले में 11-21, 21-16, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। ईएमएस 30 जून 2025