- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले, तत्काल करें लागू भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने पर रोक नहीं होने के सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद कांगे्रस अब सडक़ पर उतरने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण तत्काल लागू करने की मांग की है। पटवारी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो मप्र कांग्रेस ओबीसी समाज के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। पटवारी ने ओबीसी समाज से जोश और जुनून के साथ अपील की है कि ओबीसी वर्ग 27 फीसदी आरक्षण के हक के लिए एकजुट होकर सडक़ों पर उतरें। लड़ाई लड़ें-यह आपका अधिकार है, कोई दान नहीं! यह जंग तब तक चलेगी, जब तक न्याय नहीं मिलता। विधानसभा में उठाएंगे प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण का मामला विधानसभा में भी उठाएंगे। इस बात को गांव-गांव लेकर जाएंगे कि मप्र में ओबीसी को जान बूझकर 27 फीसदी आरक्षण से वंचित रखा जा रहा है। जबकि न्यायालय किसी भी तरह की रोक से साफ इंकार कर चुका है। पटवारी ने कहा कि सरकार में बैठे अधिकारी मुख्यमंत्री को भी गुमराह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में खुली सरकार की पोल मप्र में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया है। कोर्ट ने पूछा कि जब ओबीसी आरक्षण को लेकर बने कानून पर रोक नहीं है, तो इसका लाभ परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों को क्यों नहीं दिया जा रहा। कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। सुप्रीम कोर्ट का अड़ंगा कैसे दें आरक्षण: मंत्री मप्र सरकार की ओबीसी विभाग की मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। ऐेसे में लंबित याचिकाओं पर निर्णय होने से पहले सरकार कैसे फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि हम भी इस पक्ष में हैं। लेकिन बहुत सारी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लगी हैं, जब तक उन याचिकाओं का निराकरण नहीं हो जाता तब तक सरकार कोई फैसला कैसे ले सकती है। हमने सरकार से बात की है: कुसमारिया कोर्ट की टिप्पणी पर मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया ने कहा कि हमारी सरकार से बात हुई मुख्यमंत्री से बात हुई है। उन्होंने समय दिया है हम जाकर मिलेंगे और बात करेंगे। कुछ विशेष कार्यक्रमों के कारण व्यस्तता हो गई। विनोद / 27 जून 25