भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 9 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथो दबोचा है। यह कार्रवाई सोमवार शाम को बैरसिया रोड स्थित गोलखेड़ी नायरा पेट्रोल पंप पर की गई। आरोपी पटवारी पैतृक जमीन के फोती नामांतरण करने के ऐवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। अफसरो ने बताया की फरियादी ग्राम गोलखेड़ी निवासी प्रदीप माली ने पटवारी, गोलखेड़ी हल्का नंबर 23, तहसील हुजूर, जिला भोपाल में पदस्थ आरोपी पटवारी उज्ज्वल उपाध्याय के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया की उसकी पैतृक जमीन के फोती नामांतरण करने के बदले में पटवारी उज्जवल उपाध्याय 9 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की जॉच में रिश्वत मांगने की बात सही पाये जाने पर लोकायुक्त ने उसे दबोचने के लिये जाल बिछाया। टीम ने फरियादी से घूस की रकम तय होने के बाद उसे रिश्वत की रकम देने के लिए पेट्रोल पंप पर बुलाया गया। जैसै ही पटवारी ने घूस की रकम अपने कब्जे में ली वहॉ पहले से घात लगाकर बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जुनेद / 30 जून