राज्य
27-Jun-2025
...


-लोंगों ने सड़क गुणवत्ता की जांच और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पटना,(ईएमएस)। बिहार में पहली ही बारिश में 78 लाख की सड़क बह गई। अब लोग परेशान हो रहे हैं। एक साल भी नहीं बीता और सड़क उखड़ गई। इस सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत स्थानीय लोग नगर निगम समेत कई लोगों से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्षद बबीता कुमारी ने कहा कि निर्माण सामग्री ठीक नहीं होने के कारण सड़क का यह हाल हुआ है। संवेदक ने रातों-रात जैसे-तैसे ढलाई करके सड़क का निर्माण करा दिया। इसकी शिकायत नगर निगम मुख्यालय से की है। संवेदक ने सड़क का लेवल ऊंचा कर दिया। परिणाम लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस रहा है। 1150 फीट लंबी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। गिट्टी निकल आई है। ऐसे में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। नगर निगम कर्मी झाड़ू लगाते हैं तो धूल और गंदगी घरों में जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुणवत्ताविहीन सड़क कार्य को रोकने के बाद भी संवेदक सड़क की ढलाई रात में कर दी। गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया। सड़क बनने के बाद से ही उखड़ने लगी। सड़क की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। रहवासियों की मांग है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ समझौता करने वाले संवेदकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। निर्माण के समय ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सिराज/ईएमएस 27जून25