क्षेत्रीय
28-Jun-2025


रायपुर(ईएमएस)। जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश और नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम की टीम ने अवैध प्लाटिंग और निर्माण गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण कार्य बंद करवा दिए। इस दौरान निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को भी तत्काल जब्त किया गया। नगर निगम जोन 6 के भर्रीखार क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई। मौके पर पहुंची निगम की टीम ने अवैध भवन निर्माण को तत्काल रुकवाया और निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई जोन 6 कमिश्नर हितेन्द्र यादव और अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। इसी प्रकार जोन 10 के अंतर्गत आने वाले बोरियाखुर्द क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग पर चल रहे निर्माण कार्य को निगम ने रोका। जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाया और उपयोग में लाई जा रही सामग्री को जप्त किया। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अवैध प्लाटिंग और बिना अनुमति के भवन निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी गतिविधियों की जानकारी मिलने पर संबंधित क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 जून 2025