राष्ट्रीय
28-Jun-2025
...


- लोको पायलट बिना देर किए ट्रेन को रोका, सैकड़ों लोगों की बची जान रानीपेट,(ईएमएस)। तमिलनाडु के रानीपेट जिले में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। जिले के चिट्टेरी रेलवे स्टेशन पर अराकोणम-कटपडी मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के चित्तेरी स्टेशन से रवाना होने के कुछ समय के बाद पटरी से उतर गई। प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जांच में पता चला है कि लोको पायलट द्वारा ट्रेन को तुरंत रोकने से पहले तेज आवाज सुनी गई। लोको पायलट बिना देर किए ट्रेन को रोका जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई है, उसे देखकर पता चल रहा है कि ट्रेन के पटरी से उतरने की जगह पर रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। इस घटना के बाद दक्षिणी रेलवे ने ट्रेन सेवाओं में व्यवधान की सीमा या पूर्ण बहाली के अनुमानित समय के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। घटना के बाद ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी है और रेलवे कर्मचारी और आपातकालीन दल मौके पर संरचनात्मक क्षति का आकलन करने पहुंचा। बता दें इससे पहले साल 2011 में चित्तेरी के पास दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। सिराज/ईएमएस 28जून25