राज्य
28-Jun-2025
...


पीसीसी चीफ जीतू पर एफआईआर मामला: पूर्व मंत्री सुखदेव बोले भोपाल (ईएमएस) । मध्यप्रदेश में एक युवक को कथित तौर पर मल खिलाने के मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर स्नढ्ढक्र को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासत जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुखदेव पांसे ने कहा कि जीतू पटवारी बीजेपी पर भारी है। युवक पर दवाब डालकर झूठा शपथपत्र बनवाया गया। युवक कलेक्टर की जनसुनवाई में भी पहुंचा था। सुनवाई नहीं होने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। लोधी समाज भी युवक के साथ एक बार कलेक्टर कार्यालय गया था, इसके बाद भी युवक की शिकायत पर न एफआईआर हुई न कोई कार्रवाई हुई। जीतू पटवारी का क्षेत्र में दौरा था, वह खुद अपनी व्यथा बताने के लिए उनसे मिला। अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ेगी जीतू ने कलेक्टर को फोन लगाकर कार्रवाई के लिए कहा। डराने धमकाने पर वह बयान बदल देता है। वह स्वतंत्र होता है तो असली घटना के बारे में बताता है। लोगों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ेगी। जिन लोगों के प्रेशर में झूठी एफआईआर हुई, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए। कलेक्टर-एसपी को हटाया जाए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी मुंगावली नहीं गए। गांव में सरपंच महिला है और सरपंची उनका पति कर रहा है। कार्रवाई सरपंच पति पर होना चाहिए थी और कार्रवाई उल्टी हुई। कलेक्टर-एसपी को हटाया जाए, हाईकोर्ट के जज से जांच कराना चाहिए।