क्षेत्रीय
28-Jun-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर व थाना कैण्ट के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान वांछित 02 नफर शातिर अभियुक्तगण अजीत सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी मैढी थाना सैय्यदरजा जनपद चन्दौली व काजू अंसारी उर्फ प्रवीन अंसारी पुत्र हजरत अंसारी निवासी सपहा टोला बिसम्भरपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर को आज दिनांक 28 जून,2025 को समय करीब 00.30 बजे बहद ग्राम ऐढ़े से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर नाजायज, 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, 01 अदद चेन (पीली धातु), 01 अदद घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद हुआ । उक्त मामले में अभियुक्त गण के खिलाफ अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/28/06/2025