राज्य
29-Jun-2025
...


गुना (ईएमएस)। केंद्रीय संचार और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को राघौगढ़ पहुंचे और वहां मुनि पुंगव सुधा सागरजी महाराज के सान्निध्य में चल रहे जैन पंचकल्याणक महामहोत्सव में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सिंधिया का यह दौरा पूर्व निर्धारित शासकीय कार्यक्रमों के बाद हुआ, जिसके अंतर्गत वे शाम राघौगढ़ स्थित संत सुधा सागर धाम पहुंचे। यहां उपस्थित श्रद्धालुजनों और जैन समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुनिश्री के दर्शन कर उन्होंने पंचकल्याणक महोत्सव की सफलता की कामना की और कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज को शांति, संयम और सद्भाव की प्रेरणा देते हैं। मुनिश्री सुधा सागरजी महाराज से संक्षिप्त चर्चा के दौरान सिंधिया ने कहा कि संतों का मार्गदर्शन समाज के लिए दीपस्तंभ के समान है। उनकी वाणी और विचार नई दिशा देने वाले होते हैं। उन्होंने आयोजन समिति और जैन समाज को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)