- आयुष्मान योजना को लेकर की जांच - इन्कमटैक्स, ईडी और सीबीआई की स्टाइल में भोपाल की टीम ने की कार्रवाई इन्दौर (ईएमएस)। शहर के चिकित्सा जगत और डाक्टरों में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब भोपाल से आई टीम ने इन्कम टैक्स, ईडी और सीबीआई विभाग की स्टाइल में कई घण्टो तक इंदौर के कई विख्यात निजी अस्पतालों पर छापामार कार्रवाई की ये सभी अस्पताल भारत सरकार की आयुष्मान योजना से अनुबंधित है और यह छापा मार कार्रवाई आयुष्मान कार्ड धारी मरीजो के इलाज के मरीज पर खर्च की राशि का ऑन लाइन क्लेम के रिकार्ड के अलावा योजना शर्तों के सत्यापन करने के लिए की गई। भोपाल से आई टीम ने जिन अस्पतालों पर छापे मारे उनमें प्रमुख हैं टी चौइथराम, सीएचएल केयर, ओ -2 हॉस्पिटल, किब्स हॉस्पिटल मेडिकेयर स्केवयर, गोकुलदास, राज श्री अपोलो वेदांत हॉस्पिटल, सलूजा आई केयर, भंडारी हॉस्पिटल, इंडेक्स हॉस्पिटल गीता भवन एमिनेंट, शंकर आई हॉस्पिटल, वर्मा यूनियन, बांठिया हॉस्पिटल एसएनजी और वी- वन हॉस्पिटल सहित कुछ अन्य हास्पिटल। बताया जा रहा है कि टीम ने अपनी कार्रवाई के दौरान भारत आयुष्मान योजना से जुड़े इंदौर के इनपुट निजी अस्पतालो में योजना सम्बन्धित शर्तों का पालन किया या नही, इन अस्पतालो ने ईलाज के लिए जो बिल क्लेम के लिए सरकार अथवा शासन को दिए उसमें कोई अनियमितता, गड़बड़ी या धांधली तो नही यही सब की जांच की है। वहीं इस छापामार कार्रवाई करने वाली टीम में भोपाल के डॉ इंद्रजीत सिकरवार, डॉ अरविंद गढ़वाल, डॉ नवीन दीवान, डॉ रोहित पंत, डॉ रविन्द पाल, डॉ अंकित सिंह परिहार, डॉ ऋषिराज सिंह, डॉ अक्षत मण्डलोई, डॉ सुदीप सरकार, डॉ अविचन्द्र गोलाईत, डॉ धर्मेंद्र राजपूत, डॉक्टर पवित्रा सेठ सहित इंदौर के स्थानीय 13 डाक्टर्स भी शामिल होने की जानकारी मिली है।