- कुख्यात बदमाश ने साथियो के साथ मिलकर किये कई रांउड फायर - रंजिश के चलते आदतन बदमाश की हत्या करने आये थे आरोपी - गोली उसके दोस्त के सिर में जा लगी भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित लीलाधर कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बैखौफ बदमाशो ने सरेराह अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई। हत्या का मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ दर्जनो मामले दर्ज है। बताया गया है कि मुख्य आरोपी बदमाश नसीम बन्ने खां अपने साथियो के साथ पुरानी रजिंश के चलते आदतन बदमाश राजा खटीक की हत्या करने आया था, लेकिन इसी दौरान गोली उसके साथ मौजूद अमित वर्मा के सिर में लगने से उसकी जान चली गई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ नामजद एफआईटार दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। मिली जानकारी के अनुसार बरखेड़ी फाटक गली नंबर दो खटीकपुरा में रहने वाला 22 साल का अमित वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। शनिवार को अमित लीलाधर कॉलोनी में रहने वाले अपने दोस्त आशू खटीक का जन्मदिन मनाने के लिये अन्य दोस्तों के साथ उसके घर गया था। रात करीब 12 बजे सभी दोस्तों ने मिलकर केक काटा इसके बाद सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान बदमाश नसीम बन्ने खां अपने करीब आधा दर्जन साथियो के साथ दो बाइकों पर सवार होकर वहॉ आया और हंगामा करते हुए करीब 6 राउंड फायर किए। अधांधुंध फायरिंग में दो गालियां अमित के सिर और पेट में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। अमित के दोस्त उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अमित के परिवार वालो का कहना है कि आरोपी नसीम से अमित की कोई रंजिश नहीं थी। हत्याकांड में थाना पुलिस के मुताबिक बदमाश नसीम की लीलाधर कॉलोनी में रहने वाले राजा खटीक से लेन-देन विवाद पर पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते नसीम अपने साथियो के साथ राजा की हत्या के इरादे से अपने साथियो के साथ आया था। राजा वारदात के समय अमित और उसके दोस्तों के साथ था। नसीम ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे गोली अमित को लगी और उसकी जान चली गई। घटना में अन्य किसी को चोट नहीं आई है। मामले में आशु खटीक की शिकायत पर आरोपी नसीम और वसीम के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद ही उनके साथियो की जानकारी सामने आ सकेगी, जिसके बाद प्रकरण में आरोपियो की संख्या में इजाफा कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी। - कुख्यात बदमाश है नसीम बन्ने खां, 46 केस है दर्ज दिसंबर 2023 में चलाई थी टेंट कारोबारी पर गोली हत्याकांड का फरार मुख्य आरोपी नसीम बन्ने खां मूल रूप से शाजापुर जिले का रहने वाला है। जो बीते काफी समय से भोपाल में रहकर लगातार अपराधिक वारदातो को अंजाम दे रहा है। 3 दिसंबर 2023 को उसने अपने साथियो के साथ मिलकर भोपाल के कोतवाली थाना इलाके के बुधवारा क्षेत्र में टेंट कारोबारी नवाज रियाज पर तलवार से हमला कर उनकी दुकान ताज टेंट हाउस में घुसकर फायरिंग की थी। इस मामले में फरारी के दौरान ही नसीम ने सोशल मीडिया पर एक रील जारी कर दौराहा थाने में पदस्थ रहे एक टीआई की हत्या करने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उस दौरान नसीम ने भागने का प्रयास किया तब उसका शार्ट एनकाउंटर किया गया था, जिसमें गोली नसीम के पांव में लगी थी। नसीम सीहोर, राजगढ़ और भोपाल में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता आया है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट और डकैती का प्रयास, अड़ीबाजी जैसे 46 प्रकरण दर्ज हैं। दो साल पहले तक आरोपी नसीम पर 30 हजार रुपए का इनाम सीहोर पुलिस और 10 हजार का इनाम भोपाल पुलिस ने घोषित कर रखा था। वह पहले भी पुलिस की कस्टडी से फरार हो चुका है। जुनेद / 29 जून 25