भोपाल(ईएमएस)। शहर के जहांगीराबाद थाना इलाके में नशे के आदी पति ने पत्नी के देर से घर आने पर उससे विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार नेहा अहिरवार पति पप्पू अहिरवार (30) ने अपनी शिकायत में बताया की वह गल्ला मंडी में किराए से रहती है। पप्पू अहिरवार से उसकी शादी साल 2007 में हुई थी, उसके दो बच्चे भी है। रविवार रात को वह जरुरी काम के चलते घर से बाहर गई थी, वापसी में उसे घर पहुंचने के लिए कोई साधन नहीं मिला जिसके कारण वह देरी से पहुंची थी। उसके पति को शराब के नशे की लत है, और जब वह घर पहुचीं उस समय उसका पति नशे की हालत में था। उसके देर से आने की बात को लेकर आरोपी पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए गालियां देने लगा। जब उसने उसका विरोध किया तब पति ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी और इसी दौरान घर में रखा धारदार हथियार उठाकर उस पर वार कर दिया। हथियार का वार उसके हाथ में लगने से वह घायल हो गई और उसके खून निकल आया। बाद में वो थाने पहुंची जहॉ पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 30 जून