बुरहानपुर (ईएमएस)। आगामी माह में गणपति नवदुर्गा जैसे बड़े त्योहार को ध्यान में रखकर समय से पहले मूर्तिकारों की बैठक लेकर निर्देशित किया गया था कि 10 फीट से अधिक उंची तथा पीओपी की प्रतिमाओं का निर्माण नहीं किया जाए इन निर्देशों के एक पखवाड़े के बाद अपर कलेक्टर और एसडीएम ने मूर्तिकारों के कारखाने का औचक निरीक्षण कि खबर सुनते ही अनेक मूर्तिकार अपने कारखानो में ताला लगाकर रफुचक्कर होते देखे गए है, औचक निरिक्षण में पता चला कि मूर्तिकार प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर 10 फीट से अधिक ऊंची तथा पीओपी की मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं जिस पर अपर कलेक्टर और एसडीएम ने मूर्तिकारों को जमकर फटकार लगाते हुए उनकी जगह के दस्तावेज मांगे आगामी त्यौहारों गणपति और नवदुर्गा में बड़ी प्रतिमाएं चल समारोह में बाधा उत्पन्न करती है इसके लिए 10 फीट से कम ऊंचाई वाली प्रतिमाएं बनाने के निर्देश दिए गए थे इस के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से पीओपी की प्रतिमाओं के निर्माण को प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन मूर्तिकार राजनीतिक संरक्षण के चलते प्रशासन के निर्देशों की खुले आम धज्जिया उड़ा रहे हैं, अपर कलेक्टर और एसडीएम के औचक निरीक्षण में प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना पर एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मूर्तिकारों के कारखाने से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं परीक्षण के बाद उन पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञात हो कि उक्त दोनों ही पर्वों पर बड़ी प्रतिमाओं के चल समारोह के निकलने से शहर की विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा जाती है तथा घंटे शहर वासियों को अंधेरे में परेशान होना पड़ता है इस स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने मूर्तिकारों की मूर्ति की ऊंचाई निर्धारित की है। अकील आजाद/29/06/2025