ज़रा हटके
30-Jun-2025
...


बीजिंग (ईएमएस)। दुनिया में सुंदरता के दिखावे की होड़ कभी-कभी गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन जाती है। चीन की 37 वर्षीय इन्फ्लुएंसर नियूयूमियान इसका ताज़ा उदाहरण हैं, जिन्होंने लगातार 22 वर्षों तक चेहरा साफ किए बिना मेकअप लगाए रखा, और अब उन्हें इसके गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। नियूयूमियान ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ, लाल धब्बों से भरा और तेज़ जलन से परेशान है। नियूयूमियान ने बताया कि 14 साल की उम्र में मुंहासों के इलाज के लिए उन्होंने सस्ता लिक्विड फाउंडेशन इस्तेमाल करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने हर समय खूबसूरत दिखने की चाह में रोज़ाना मेकअप करना शुरू कियास और कभी पूरी तरह हटाया ही नहीं। 25 वर्ष की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उनके चेहरे पर लाली, खुजली और सूजन जैसी समस्याएं दिखने लगी थीं। बावजूद इसके उन्होंने नजरअंदाज किया और त्वचा को आराम देने के बजाय कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट, इंजेक्शन और स्किन फिक्सिंग प्रक्रियाएं करती रहीं। समय के साथ उनके चेहरे की हालत और बिगड़ती गई। त्वचा रोग विशेषज्ञों के अनुसार, लंबे समय तक मेकअप त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देता है, जिससे त्वचा की प्राकृतिक मरम्मत प्रक्रिया बाधित होती है। साथ ही सस्ते उत्पादों में मौजूद हार्मफुल केमिकल्स एलर्जी, इंफेक्शन और त्वचा की कोशिकाओं को स्थायी नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनका यह वीडियो न केवल स्वास्थ्य की चेतावनी है, बल्कि इस बात पर भी सोचने को मजबूर करता है कि डिजिटल युग में आत्मविश्वास बनावटी सौंदर्य से नहीं, बल्कि आत्म-स्वीकृति से आता है। आशीष/ईएमएस 30 जून 2025