राज्य
30-Jun-2025
...


- लंबे समय से चल रही थी अवैध शराब की बिक्री, जुए के अड्डे और वेश्यावृत्ति जैसी गतिविधियाँ - मुकुंदवाड़ी पुलिस थाने के अधिकारियों बने रहे मूकदर्शक छत्रपति संभाजीनगर (ईएमएस)। छत्रपति संभाजीनगर के मुकुंदवाड़ी क्षेत्र में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब शिवसेना शिंदे गुट के कुछ पदाधिकारियों और महिला कार्यकर्ताओं ने दो लॉज में घुसकर वेश्यावृत्ति के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर मारपीट और तोड़फोड़ कर दी। इन लॉज में कथित तौर पर देह व्यापार और अवैध गतिविधियां चल रही थीं। रविवार रात 10 से 11 बजे के बीच की इस घटना ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, दो लॉज में पीड़ित महिला और कुछ ग्राहकों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिससे माहौल गर्म हो गया। इसकी भनक लगते ही शिंदे गुट की महिला पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और कथित तौर पर वहां मौजूद महिलाओं और ग्राहकों के साथ मारपीट की, साथ ही लॉज में तोड़फोड़ भी की गई। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इन लॉज में लंबे समय से अवैध शराब बिक्री, जुए के अड्डे और वेश्यावृत्ति जैसे अपराध चल रहे थे, लेकिन पुलिस इन पर कोई ध्यान नहीं दे रही थी। आरोप यह भी है कि मुकुंदवाड़ी पुलिस थाने के कुछ अधिकारियों को इन गतिविधियों की जानकारी थी, फिर भी वे मूकदर्शक बने रहे। घटना के बाद तीन महिलाओं को पुलिस के हवाले किया गया है। लॉज में तोड़फोड़ और मारपीट की इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद वे मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल मुकुंदवाड़ी पुलिस थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध ठिकानों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पुलिस की भूमिका की भी जांच हो।