राज्य
30-Jun-2025
...


- 70 हजार के लेन-देन ने ली भाई की जान - ताबड़तोड़ चाकू से हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार अमरावती (ईएमएस)। शनिवार 28 जून की शाम को अमरावती शहर में एक सनसनीखेज घटना में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम अब्दुल कादर की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच के बाद हत्या का कारण सामने आया है, जिसमें पारिवारिक लेन-देन का विवाद मुख्य वजह बताया जा रहा है। घटना उस वक्त हुई जब एएसआई अब्दुल कलाम अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद कार से निकले तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ है, वह हैरान करने वाला है। एएसआई अब्दुल कलाम के भाई ने एक महिला से 70,000 रुपये उधार लिए थे। इसी लेन-देन को लेकर महिला के बेटों और कलाम के परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया था, जो पुलिस थाने तक भी पहुंचा। हालांकि पुलिस ने पहले इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन महिला के बेटे को शक था कि एएसआई कलाम अपने भाई का पक्ष ले रहे हैं। इसी नाराजगी में महिला के बेटे और उसके दो साथियों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दे दिया। तत्परता से जांच करते हुए अमरावती पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल की गई कार व हथियार भी जब्त कर लिए हैं। इस मामले में अब आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 120बी (षड्यंत्र) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।