सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंची लंदन (ईएमएस)। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम को इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भातरीय टीम ने 290 रन बनाये। जिसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को मेजबान इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने कप्तान थॉम्स रयू की शतकीय पारी से 9 विकेट पर 291 रन बनाकर हासिल कर लिया। रयू ने 89 गेंदों में 131 रन बनाये। इसी के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गयी। भारतीय टीम ने पहला मैच जीता था। इस मैच में भारतीय टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान आयुष महात्रे पारी की शुरुआत करते हुए अपना खाता भी नहीं खोल पाये। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार और कनिष्क चौहान ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को 290 रन तक पहुंचाया। वैभव ने 45, विहान ने 49, राहुल ने 47 और कनिष्क ने 45 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की ओर से एम फ्रेंच ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा जैक होम ने 3, एलेक्स ग्रीन ने भी 3 विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। बेन डॉकिंस 7 और इसाक मोहम्मद 11 रन बनाकर आउट हो गये। तीसरे नंबर पर उतरे बेन मेस ने 27 रन बनाये। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने 68 गेंदों में 39 रन बनाकर पारी को संभाला। पांचवें नंबर पर आए रयू ने 131 रन बनाये। अंतिम दो ओवर में इंग्लैंड को 12 रन जीत के लिए चाहिए थे और उसके पास एक ही विकेट था पर उसके बल्लेबाजों फ्रेंच और मार्गन ने ये रन बना लिए। भारतीय टीम की ओर से अंबरिश ने 4 जबकि युद्धजीत गुहा, हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। गिरजा/ईएमएस 01जुलाई 2025