क्षेत्रीय
30-Jun-2025
...


- होश आया तो कटारा हिल्स में पुलिया के पास पड़ा था भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में उबर चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उनकी कार लूटने का मामला सामने आया है। फरियादी का कहना है कि दो युवकों ने शनिवार शाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाहर से शहर घूमने के लिए गाड़ी बुक की थी। इसी बीच उसे कोल्डडिंग में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, बाद में जब रविवार सुबह उसे होश आया तो वह कटारा हिल्स स्थित पुलिया के पास पड़ा था। उसके लापता होने पर परिवार वालो ने अयोध्या नगर में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसके मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी हबीबगंज थाना पुलिस को भेजी गई है। अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार अयोध्यानगर स्थित कृष्णधाम कालोनी में रहने वाला अरविंद जाखड़ (30) आनलाइन बुकिंग कंपनियों के जरिए अपनी कार चलाता है। शनिवार को वह गाड़ी लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसे कई बार कॉल करने और काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अरविन्द के भाई ने उसकी जानकारी जुटाने के लिये उसकी फोटो टैक्सी चालकों के ग्रुप में डाली थी। रविवार सुबह एक टैक्सी चालक ने उसे सूचना दी की कटारा हिल्स में उसके भाई के हुलिए का युवक पुलिया के पास पड़ा है। भाई मौके पर पहुंचा जहॉ उसे अरविंद पड़ा मिला था। हालत बेहतर होने पर चालक थाने पहुचां और पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच की ओर खड़ा था। वहां करीब 30-35 साल के दो युवक स्टेशन से उसके पास आए। दोनों ने मॉल और बिड़ला मंदिर घुमाने के लिए बातचीत की। उन्होंने आनलाइन बुकिंग नहीं की थी, बाद में उनके बीच 600 रुपए में घुमाने का सौदा तय हो गया। पहले दोनो युवक डीबी मॉल और बिड़ला मंदिर घूमने गये। इसके बाद न्यू मार्केट जाकर मिठाई और कोल्ड ड्रिंक ली और वापस बिड़ला मंदिर आए। रास्ते में उन्होनें अरविंद पर भी दबाव बनाते हुए कोल्ड ड्रिंक पिला दी। इसके बाद मंदिर पहुचनें पर दोनो कार रुकवा कर अंदर चले गए। इधर अरविन्द को कोल्डडिंग में मिला नशीला पदार्थ पीने के कारण नींद आ गई। आगे क्या हुआ इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। अगली सुबह जब उसे होश आया तो देखा की उसका भाई सामने खड़ा था। वहीं उसकी गाड़ी और मोबाइल गायब था। आगे की जॉच करते हुए पुलिस रेल्वे स्टेशन, मॉल सहित कार आने-जाने वाली सड़को पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जुनेद / 30 जून