भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के सूखी सेवनिया थाना इलाके में बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पोकलेन मशीन ऑपरेटर को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुचायां गया जहॉ इलाज के दौरान सुबह के समय उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार मूल रूप से रायसेन जिले का रहने वाला 41 वर्षीय सुरेश डाबर रतनपुर में एक पोकलेन मशीन मशीन ऑपरेट करने का काम करता था। मृतक के दो बेटे और दो बेटी हैं। मंगलवार रात करीब आठ बजे वह अपनी बाइक से जा रहा था, रास्ते में ग्राम इमलिया के पास अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। बाद में नाजूक हालत में उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौपं दिया गया। परिवार वाले शव को अंतिम संस्कार के लिये पैतृक गांव रवाना हो गये हैं। जुनेद / 2 जुलाई