क्षेत्रीय
02-Jul-2025
...


राजनांदगांव (ईएमएस)।हनुमान सेवा समिति द्वारा धार्मिक आस्था और सेवा भाव से प्रेरित होकर लगातार सनातन धर्म की अलख जगाते हुए भक्तशिरोमणी रामभक्त हनुमान मंदिरों में तृतीय चरण के दौरान 01 जुलाई मंगलवार को पीतल का गदा चढ़ाकर पूजा अर्चना की। छग पर्यटन मंडल के अध्यक्ष व समिति के संरक्षक नीलू शर्मा के मार्गदर्शन में समिति के प्रमुख सदस्य शिव वर्मा के नेतृत्व में हनुमान मंदिरों में पीतल का गदा चढ़ाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि यह पुनीत कार्य विगत 21 जून से निरंतर चल रहा और चलता रहेगा। समिति ने संकल्प लिया है कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और मंदिरों की सेवा के साथ-साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकजुटता का संचार करना है। समिति के सेवा भाव की सराहना करते हुए इसे आस्था और समाज सेवा का संगम बताया। इन मंदिरों में चढ़ाया गया गदा 01 जुलाई को रामनगर मंदिर से शुरू हुआ जो तहसील परिसर, चिखली थाना मंदिर, चिखली मंदिर, ढाबा रोड मंदिर, मोतीपुर मंदिर, नवागांव मंदिर, श्याम कॉलोनी मंदिर, बाबू टोला मंदिर, बसंतपुर मंदिर, क्लब चौक मंदिर, पेट्रोल पंप मंदिर, राम दरबार मंदिर में गदा चढ़ाकर शहरवासियों की मंगलकामना की गई। इस दौरान प्रमुख रूप से मनोज वर्मा, राजेंद्र राजपूत, नीलेश पटेल, दीपक देवांगन, भीखमचंद सिन्हा, विजय वैष्णव, सोनू परिहार, आशु डाहरिया, शुभम पात्रे, शुभम जंघेल, संतलाल, राजू वर्मा, संदीप वालस्कर, खिलेंद्र मानिकपुरी, विजय वैष्णव महाराज, शुभम पात्रे, सूरज डोंगरे, स्वाधीन नायक, रवि ठाकुर, शिवम देवांगन, कुंदन साहू, रविंद्र देवांगन, गिरधारी साहू, राकेश वर्मा, नरोत्तम साहू, दीपक देवांगन, अमित चौहान, दीपक साहू, रमेश साहू, रोशन देवांगन, शौर्य शर्मा, सुनील वर्मा, छोटू मानिकपुरी, करणपाल, धर्मेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित थे।