राष्ट्रीय
30-Jun-2025


प्रयागराज(ईएमएस)। यूपी के प्रयागराज की नाबालिग दलित लडक़ी को केरल में आतंकी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नाबालिग लडक़ी का अपहरण किया। उसे प्रयागराज से केरल ले गए। जबरन धर्म परिवर्तन कराया। फिर उसे जिहाद के नाम ट्रेनिंग देने लगे। इसी बीच पीडि़ता वहां से भागकर केरल के एक रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां रेलवे पुलिस को उसने आपबीती सुनाई। केरल पुलिस ने प्रयागराज पुलिस को सूचना दी। पुलिस नाबालिग को प्रयागराज लेकर आई। पीडि़त की मां की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद कैफ और कहकशा बानो को अरेस्ट कर आतंकी माड्यूल का खुलासा किया। आतंकी माड्यूल में कौन-कौन शामिल हैं? यह गिरोह अब तक कितने लोगों को शिकार बना चुका है? इसकी जांच के लिए पुलिस की 3 टीमें बनाई गई हैं। विनोद उपाध्याय / 30 जून, 2025