क्षेत्रीय
30-Jun-2025
...


- हत्याकांड से पहले वीआईपी रोड पर तलवार लहराकर मचाया था उत्पात - बाद में गर्लफ्रेंड के घर जाकर परिजनों पर पिस्टल तान की थी 10 हजार की अड़ीबाजी भोपाल(ईएमएस)। शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में सरेराह गोली मारकर हत्या करने वाला कुख्यात बदमाश एचआईवी संक्रमित है। इस कारण शासन के निर्देशों के अनुसार उसकी पहचान उजागर नहीं की जा सकती। पहचान उजागर न होने की बात बात का फायदा उठाकर बदमाश बीते महीने में कई वारदात अंजाम दे चुका है। वहीं छोला इलाके में युवक अमित की हत्या से पहले भी उसने कोहेफिजा इलाके में वीआईपी रोड पर तलवार लहराकर और इसके बाद शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली कथित गर्लफ्रेंड के घर पहुंचकर परिजनों पर पिस्टल तानकर दस हजार रुपए मांगे थे। वीआईपी रोड रोड पर उत्पात मचाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है। हत्याकांड के बाद अब दोनो ही मामलो में बदमाश के खिलाफ अलग-अलग दोनो थानों में मामले दर्ज हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार एचआईवी संक्रमित कुख्यात बदमाश के साथ वसीम शुजालपुरी सहित कई अन्य आरोपी भी वारदात में शामिल है। जिनकी धरपकड़ के लिये पुलिस टीमें लगातार भोपाल सहित शहर से बाहर भी उनके संभावित ठिकानो पर दबिश दे रही है। लेकिन फिलहाल आरोपियों का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। एचआईवी संक्रमित कुख्यात बदमाश पुरानी रजिंश को लेकर राजा खटीक की हत्या करने के इरादे से गया था। लेकिन उसको मारने के लिये किये गये फायर में गोली ऐशबाग थाना इलाके में स्थित इंद्रा नगर में रहने वाले अमित वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा (23) के सिर पर लगी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात में चार से अधिक आरोपी थे। जिसमें से पुलिस को दो नाम पता चले हैं। वहीं हत्याकांड के बाद एचआईवी संक्रमित बदमाश का तलवार लहराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस को मिला है। यह वीडियो वीआईपी रोड का है, जिसमें कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वीआईपी रोड पर उत्पात मचाने के बाद बदमाश शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित मदर इंडिया कॉलोनी में रहने वाली कथित गर्लफ्रेंड के घर पहुचां था। लेकिन जब परिवार वालो ने उसे मिलने से मना करते हुए शिकायत करने की धमकी देकर वहॉ से जाने को कहा तब बदमाश ने उसके परिजनों पर पिस्टल अड़ाकर 10 हजार रुपए की मांग की थी1 इस मामले में 29 जून को पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया की बदमाश के हाथ में पिस्टल के साथ ही धारदार हथियार भी था, वह अपने तीन साथियों के साथ 28 जून की रात साढ़े ग्यारह बजे आया था। इस मामले में पुलिस ने रविवार शाम को मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कुख्यात बदमाश के डर के कारण पीड़ित परिवार उस समय शिकायत करने थाने नहीं आया था। जुनेद / 30 जून