क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


- लाश को चादर में लपेटकर कमरे में छोड़ा - शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम - नशा उतरने पर दोस्त को बताया, दोस्त ने पुलिस को बताया भोपाल(ईएमएस)। शहर के बजरिया इलाके में स्थित में गायत्री नगर करारिया फार्म में किराए से रहने वाले एक प्रेमी सचिन राजपूत ने अपनी लिव-इन पार्टनर रितिका सेन की गला घोंटकर हत्या कर दी। थाना पुलिस ने बताया कि दोनों साढ़े तीन साल से लिव इन में रह रहे थे। घटना 27 जून की है। सचिन राजपूत और रितिका सेन गायत्री नगर करारिया फार्म में शैलेंद्र वर्मा के घर में पिछले दस महीने से रह रहे थे। किसी बात को लेकर उनके बीच हुआ विवाद इतना बड़ा कि दोनों में मारपीट हो गई। इस दौरान सचिन ने रितिका की गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी सचिन ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। हत्या के बाद आरोपी ने रितिका की लाश को चादर में लपेटकर कमरे में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। नशा उतरने के बाद जब उसे होश आया, तो उसने यह खौफनाक करतूत अपने एक दोस्त को बताई। दोस्त ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल में रखवा दिया गया है। जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा। जुनेद / 01july25