क्षेत्रीय
30-Jun-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) यूपी के फिरोजाबाद जिले में नाग-नागिन की रहस्यमयी दास्तान सामने आयी है।हालांकि आज के वैज्ञानिक युग मे ऐसी घटनाओं पर विश्वास बेहद मुश्किल है लेकिन यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुयी है। ग्रामीणों का दावा है कि एक सर्प ने इस गांव के एक युवक को बदले की आग में तीन बार डसा है जिससे गांव में सनसनी फैली हुयी है। दरअसल यह पूरा मामला जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव राजा का ताल का है। इस गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक को तीन बार सांप ने डस लिया। ग्रामीणों का दावा है कि यह घटना किसी साधारण सर्पदंश की नहीं, बल्कि बदले की आग से जुड़ी रहस्यमयी कहानी है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आगरा रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, शिवम नामक युवक का कुछ दिन पहले एक सांप पर पैर पड़ गया था। ग्रामीणों का कहना है कि यह वही सांप था जिसने बीती रात चारपाई पर सोते समय शिवम को तीन बार डसा। परिवार ने तत्परता दिखाते हुए सांप को मार डाला। लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकी। सांप की मौत के कुछ घंटों बाद ही एक नागिन घर के आंगन में आकर नाग के शव के पास बैठ गई। इसे देखकर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया और ग्रामीण इकट्ठा हो गए। माना जा रहा है कि नागिन अपने साथी की मौत का बदला लेने आई थी।परिजनों का दावा है कि शिवम की पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए नागिन को भी मार दिया और इस तरह अपने पति की जान बचाई। मगर इसके कुछ समय बाद फिर शिवम की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके चलते उसे आगरा रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय समाजसेवी अनिल यादव मौके पर पहुंचे और परिवार से बात की। गांव में चर्चा है कि यह मामला महज एक हादसा नहीं बल्कि प्रकृति का कोई गूढ़ रहस्य है या फिर एक अंधविश्वास, जो वर्षों से लोककथाओं और मान्यताओं में जीवित रहा है। नागिन के बदले की कहानी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। अब यह रहस्य वैज्ञानिक जांच का विषय हो सकता है या फिर महज संयोग। लेकिन गांव में डर और कौतूहल का माहौल है। ईएमएस