राज्य
01-Jul-2025


* बांध टूटने से 15 से 20 एकड़ खेतों की बुआई प्रभावित होने लगाया आरोप कोरबा (ईएमएस) ग्राम डिंडोलभांठा में सीएसपीजीसीएल कोरबा-पश्चिम के राखड़ बांध फूटने की घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। बांध टूटने से 15 से 20 एकड़ खेतों में राखड़ युक्त पानी भर गया है, जिससे बुआई की तैयारी कर रहे किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। घटना के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने स्थल का निरीक्षण कर राखड़ से प्रभावित खेतों का सर्वे व मूल्यांकन का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों की नाराजगी और बढ़ गई है। ग्रामीणों की चेतावनी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सीएसईबी प्रबंधन की होगी। प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन और सीएसईबी प्रबंधन दोनों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजा व त्वरित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच, पूर्व जनपद सदस्य और पूर्व उपसरपंच ने बताया कि बांध से पहले से ही राखड़ पानी का रिसाव हो रहा था, जिसकी जानकारी के बाद भी सीएसईबी प्रबंधन ने कोई सुधार नहीं किया। उचित पिचिंग और तटबंध की मरम्मत न होने के कारण भारी बारिश के दबाव में बांध का तटबंध का हिस्सा फूट गया। ग्राम डिंडोलभांठा के आश्रित ग्राम डोडकधरी के निवासियों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम पंचायत भवन में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया है,लेकिन अभी भी डर का माहौल है। 01 जुलाई / मित्तल