बर्मिंघम (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकार्ड बनाने का अवसर है। इस मैच में शतक बनाते ही वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में शतक के मामले में पूर्व कप्तानी मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस शतक के साथ ही ऋषभ इंग्लैंड के खिलाफ शतक के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे। अभी विराट और ऋषभ पांच शतक लगाकर बराबरी पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 7-7 शतक लगाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 6 शतक लगाकर अजरुद्दीन है जबकि तीसरे स्थान पर 5-5 शतक लगाकर विराट और ऋषभ हैं। ऋषभ ने पहले टेस्ट की दोनो ही परियों में शतक लगाकर दिया दिया है कि वह शानदार लय में हैं। पहले टेस्ट में उन्होंने आक्रामक के साथ ही रक्षात्मक खेल भी दिखाया था। वह दोनो परियों में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी से मेजबान टीम के बल्लेबाज परेशान दिखे। ब उनका लक्ष्य इसी सिलसिले को बनाये रखना रहेगा। ये विकेटकीपर बल्लेबाज विदेशी धरती पर खासा सफल रहा है। गिरजा/ईएमएस 01 जुलाई 2025