- सोने के भाव 96,700 रुपए, चांदी लगभग 1,06,300 रुपए प्रति किलो नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत में मंगलवार को तेजी देखी जा रही है। जबकि चांदी में सुस्ती देखने को मिल रही है। इस समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 96,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में चांदी के भाव लुढ़क गए। सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीक्स) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रेक्ट 396 रुपये की तेजी के साथ 96,471 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 96,075 रुपये था। इस समय यह कॉन्ट्रेक्ट 615 रुपये की तेजी के साथ 96,690 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रेक्ट 102 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,190 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,06,292 रुपये था। इस समय यह 22 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,270 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हालांकि चांदी के भाव बाद में लुढ़क गए। कॉमेक्स पर सोना 3,315.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,307.70 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 21.40 डॉलर की तेजी के साथ 3,329.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 36.06 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 35.85 डॉलर था। इस समय यह 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 35.84 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/01जुलाई ---