राज्य
01-Jul-2025


जयपुर (ईएमएस)। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अपने राजकीय निवास पर पोस्टर का विमोचन तथा बच्चों को ओआरएस के पैकेट एवं जिंक की गोलियों का वितरण कर स्टॉप डायरिया अभियान का राज्य स्तरीय शुभारम्भ किया। प्रदेशभर में दस्त रोग की रोकथाम और उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 1 जुलाई से 15 अगस्त तक यह अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छ पेय जल के उपयोग, साफ़ सफाई व स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि पाँच वर्ष से छोटे बच्चों में होनी वाली मृत्यु में लगभग 4.1 प्रतिशत मृत्यु दस्त रोग से संबंधित जटिलताओं के कारण होती है। इसे देखते हुए देशभर में डायरिया पर प्रभावी रोकथाम के लिए एक जुलाई से 15 अगस्त तक स्टॉप डायरिया अभियान संचालित किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि उपचार के साथ—साथ बचाव के उपाय अपनाकर एवं व्यापक जागरूकता पैदा कर मासूम बच्चों को डायरिया से बचाया जाए। इस दिशा में यह अभियान काफी महत्वपूर्ण है। स्टॉप डायरिया कैम्पेन के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान थीम पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कैम्पेन के अंतर्गत बहुआयामी गतिविधियों का आयोजन अंतर्विभागीय समन्वय के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग का सहयोग लेकर अभियान के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव ने बताया कि अभियान के दौरान आशा सहयोगिनियों द्वारा पांच वर्ष से छोटे बच्चों को घर—घर जाकर ओआरएस पैकेट एवं जिंक की खुराक का वितरण किया जाएगा। जिला कलेक्टर एव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अभियान के सुचारू संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। साथ ही चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में ओआरएस एवं जिंक कॉर्नर स्थापित किए जाएँगे। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 1 जुलाई 2025