बलरामपुर(ईएमएस)। जिले में हो रही लगातार झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली गागर नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से तीन बच्चे फंस गए। घंटों की मशक्कत के बाद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन बच्चे मछली पकड़ने के लिए नदी की ओर गए थे। इस दौरान अचानक तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे तीनों बच्चे नदी के बीचों-बीच फंस गए। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बच्चों की निगरानी की गई। कुछ घंटों के इंतजार के बाद जब नदी का जलस्तर कम हुआ, तब सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना से क्षेत्र में कुछ समय के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 जुलाई 2025