कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर किया पलटवार छतरपुर,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इटावा में कथावाचक के साथ हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है, साथ ही राजनेताओं द्वारा जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद के नाम पर की जा रही राजनीति की निंदा की। वहीं, बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर भी पलटवार किया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारे जीवन में बोलने से ज्यादा सहना पड़ता है। मैंने एक बार कहा था- आ बैठ मेरे पास, मैं तुझे जीना सिखाता हूं, कुछ क्षण तो मेरे साथ गुजार, मैं तुझे दुख दर्द पीना सिखाता हूं, मैं बातों से नहीं, रातों से लड़ा, मैं सह-सहकर साधु बना, इसलिए मैं यहां हूं खड़ा। यह जीवन बड़ा कठिन और चुनौतियों से भरा है। हमारे ऊपर टिप्पणी करने वालों की रोटी पच रही है, भगवान करें उनकी रोटी पचती रहे। हम तो सनातन के लिए जिएंगे और मरेंगे। बता दें यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी के इटावा में हुई कथावाचक से मारपीट मामले में कहा था कि कई कथावाचक 50 लाख रुपए तक लेते हैं। किसी की हैसियत है कि कथा के लिए धीरेंद्र शास्त्री को अपने घर बुला ले। कई कथावाचक लाखों रुपये अंडर टेबल लेते हैं। पता करवा लीजिए कि धीरेंद्र शास्त्री अंडरटेबल नहीं लेते हैं क्या...? शास्त्री ने कहा कि 4 जुलाई को मेरा जन्मदिन है और इस दिन हमारी आयु एक साल और कम हो जाएगी। जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि हमें उपहार में अस्पताल के लिए एक-एक ईंट दान करें, ताकि इस अस्पताल से बुंदेलखंड का कल्याण हो सके। एक ईंट का दान, बुंदेलखंड के उत्थान का आधार बनेगा। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25 ---------------------------------