राज्य
01-Jul-2025
...


कर्मचारी की सजगता से बच गई बच्चे की जान मुंबई, (ईएमएस)। चाहे मेट्रो में सफर करना हो या सड़क पर चलना हो, बच्चों को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। अपनी जिज्ञासा और नासमझी के कारण वे अपनी मर्जी से कहीं भी चले जाते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना मुंबई के गोरेगांव में एक मेट्रो स्टेशन पर हुई। माता-पिता की असावधानी के कारण दो साल का बच्चा अचानक मेट्रो से बाहर आ गया और वहीं रुक गया। हालांकि, मेट्रो स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। उक्त कर्मचारी ने तुरंत मेट्रो ड्राइवर को ट्रेन स्टार्ट न करने के लिए कहा। फिर मेट्रो का दरवाजा खुला और बच्चा सुरक्षित वापस अंदर चला गया। यह चौंकाने वाली घटना मुंबई मेट्रो के बांगुर नगर मेट्रो स्टेशन पर हुई। मेट्रो में चढ़ते समय दो साल का बच्चा दरवाजे के बाहर ही रुक गया। जबकि उसके माता-पिता मेट्रो में चले गए। उनकी असावधानी के कारण बच्चा मेट्रो के बाहर ही रह गया। बाद में जब मेट्रो के दरवाजे बंद हुए, तो बच्चा डर गया। दरवाजे बंद होने के बावजूद भी बच्चा अंदर जाने की कोशिश करता रहा। जैसे ही मेट्रो स्टार्ट होने वाली थी, एक कर्मचारी ने यह देख लिया और ड्राइवर को मेट्रो स्टार्ट न करने का निर्देश दिया। बाद में कर्मचारी तेजी से बच्चे की ओर भागा। यह सब होने के बाद मेट्रो के दरवाजे फिर से खुले और बच्चा अंदर चला गया। इससे बच्चे के माता-पिता और इस घटना को देखने वाले सभी लोगों ने राहत की साँस ली। यह पूरी घटना बांगुर नगर मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दो साल के इस बच्चे की जान बचाने वाले कर्मचारी का नाम संकेत चोडणकर है। संजय/संतोष झा- ०१ जुलाई/२०२५/ईएमएस