खाद्य सामग्री, दवाइयां और अन्य जरुरी सामान की आपूर्ति होगी बाधित करांची,(ईएमएस)। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगने वाली प्रमुख सीमा को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सीनियर सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले और अफगानिस्तान की सीमा से लगे प्रांत में झड़पों के बाद गुलाम खान सीमा को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमले के बाद उत्तरी वजीरिस्तान में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सीमा गुलाम खान को बंद कर दिया गया है। बता दें उत्तरी वजीरिस्तान जिले में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हुए थे। अंतरिम अफगान सरकार के सीमा बलों के प्रवक्ता अबीदुल्ला फारूकी ने सीमा बंद किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस कदम के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। फारूकी ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने क्रॉसिंग पर वाहनों को केवल वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। बता दें पाकिस्तान की ओर से गुलाम खान सीमा को बंद करने से अफगानिस्तान के लोगों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। यह सीमा खोस्त प्रांत में स्थित दोनों देशों के बीच व्यापार और आवागमन का अहम मार्ग है। बंदी से खाद्य सामग्री, दवाइयां और अन्य जरुरी सामान की आपूर्ति बाधित होगी, जिससे अफगानिस्तान में पहले से मौजूद मानवीय संकट और गहरा सकता है। व्यापारियों और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों जैसे तोरखम या स्पिन बोल्डक का उपयोग करना पड़ेगा, जो समय और लागत में वृद्धि करेगा। इसके अलावा, सीमा बंदी से दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ सकता है, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता पर असर पड़ेगा। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25