अंतर्राष्ट्रीय
01-Jul-2025


मस्क की सब्सिडी बंद की तो अफ्रीका लौटना पड़ेगा -दुकान बंद हो जाएगी, फिर न कार बनेगी और न ही सैटेलाइट लॉन्च होंगे वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क पर तंज करते हुए कहा कि अगर उन्हें मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाए, मस्क को अपनी दुकान (कंपनी) बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा। ट्रम्प के कहा कि सबसिडी बंद होने से न तो टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन कर पाएगी, न ही स्पेसएक्स के रॉकेट सैटेलाइट लॉन्च होंगे। ट्रम्प ने दावा किया कि मस्क को सरकारी सब्सिडी के तौर पर इतना पैसा मिला है, जितना शायद किसी और को नहीं मिला। उन्होंने सुझाव दिया कि इस मामले की डिटेल जांच करे। इससे देश का भारी पैसा बचेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं ईवी मेंडेट के खिलाफ हूं। इलेक्ट्रिक गाडिय़ां अच्छी हैं, लेकिन हर इंसान को इन्हें खरीदने के लिए मजबूर करना गलत है। अमेरिका के एनर्जी डिपार्टमेंट ने टेस्ला को 465 मिलियन डॉलर कर्ज दिया। इससे टेस्ला को मॉडल-यूएस कार लॉन्च करने में मदद मिली। नेवादा ने 2014 में टेस्ला की गिगाफैक्ट्री के लिए 11 हजार करोड़ रुपए की टैक्स छूट दी। टेस्ला खरीदने वालों को हर इलेक्ट्रिक गाड़ी पर 7,500 डॉलर का टैक्स क्रेडिट मिलता है। स्पेसएक्स को 2008 से 16 लाख करोड़ रुपए के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इनमें से 12 लाख करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट नासा और 4.50 लाख करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट पेंटागन से मिले। 2021 में स्पेसएक्स को नासा के आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत मून मिशन के लिए 25 हजार करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला। 2024 में स्पेसएक्स को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को डी-ऑर्बिट करने के लिए 843 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला। स्पेसएक्स को 2015 से हर साल 8 हजार करोड़ रुपए और 2021-2024 के बीच हर साल 16 से 32 हजार करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट मिले। मस्क ने ट्रम्प के बिल को पागलपन बताया था दरअसल, इलॉन मस्क ने शनिवार को ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल की एक बार फिर से आलोचना की थी। मस्क ने एक्स पर लिखा था कि ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा। मस्क ने कहा कि यह पूरी तरह से पागलपन भरा और विनाशकारी है। यह कानून पुराने उद्योगों को रियायत देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को तबाह कर देगा। मस्क ने पिछले महीने इस बिल को लेकर ट्रम्प प्रशासन में गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। विनोद उपाध्याय / 01 जुलाई, 2025