अंतर्राष्ट्रीय
01-Jul-2025


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारों में एलन मस्क को धमकी दी है और कहा है कि उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ सकती है। चुनाव के बाद अमेरिकी प्रशासन में अहम जिम्मेदारी संभालने के बाद ट्रंप और मस्क के बीच रिश्ते में दरार आ गई हैं। इसकी वजह ईवी यानी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लेकर नीति बताई जा रही है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा- राष्ट्रपति के तौर पर मेरा प्रचार करने से पहले एलन मस्क जानते थे कि मैं ईवी मेन्डेट के सख्त खिलाफ हूं। यह बकवास है और हमेशा मेरे प्रचार अभियान का हिस्सा था। इलेक्ट्रिक कार ठीक हैं, लेकिन सभी को खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। एलन मस्क को इतिहास में किसी से भी ज्यादा सब्सिडी मिल सकती थी और बगैर सब्सिडी के मस्क को शायद अपनी दुकान बंद कर घर लौटना पड़ सकता है। उन्होंने आगे लिखा- कोई रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट्स या इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन नहीं और हमारे देश का काफी पैसा बचेगा। शायद डॉज को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। बहुत पैसा बचेगा। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25