अंतर्राष्ट्रीय
01-Jul-2025


-क्या फिर भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है पाकिस्तान? करांची,(ईएमएस)। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर फिर जम्मू-कश्मीर को लेकर फिर जहर उगला उन्होंने करांची स्थित नौसेना अकादमी के समारोह में बोलते हुए मुनीर ने कश्मीर में आतंकवाद को “वैध संघर्ष” बताया और कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के तथाकथित आत्मनिर्णय के संघर्ष में उनके साथ खड़ा रहेगा। इस बयान ने भारत-पाक संबंधों में एक बार फिर तल्खी पैदा कर दी है और यह आशंका भी है कि क्या पाकिस्तान फिर भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है? पाक द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी समाप्त नहीं हुआ है यह केवल रुका है, यह स्वयं पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साफ तौर पर कह चुके हैं। अब मुनीर के हालिया बयान और पहलगाम जैसे आतंकी हमलों के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या ऑपरेशन सिंदूर-2 की भूमिका बन रही है? पिछले कुछ महीनों में यह देखा गया है कि आसिम मुनीर द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान किसी न किसी आतंकी हमले के पहले आए हैं। बता दें 17 अप्रैल को मुनीर ने टू नेशन थ्योरी को दोहराते हुए कश्मीर को पाकिस्तान की गले की नस बताया था। 5 दिन बाद ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। 7 मई को भारत ने इस हमले का करारा जवाब दिया। मुनीर के हालिया बयान के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है, क्योंकि ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के फ्रिंज आतंकी तत्व फिर से भारत को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह किए गए आतंकी शिविरों को फिर से चालू करने की कोशिश कर रहा है। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और टीआरएफ जैसे संगठनों की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में मुनीर के बयानों को सीधा आतंकी प्रोत्साहन देना माना जा रहा है। भारत पहले ही कह चुका है कि अगर फिर से कोई आतंकी हमला हुआ तो उसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा। पीएम मोदी ने 12 मई को कहा था कि अब आतंक के खिलाफ न्यू नॉर्मल शुरू हो चुका है इसका मतलब है कि यदि भारत पर हमला हुआ तो ब्रह्मोस मिसाइल, राफेल, आकाश सिस्टम जैसी घातक सैन्य क्षमताओं से जवाबी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान जानता है कि देश के भीतर राजनीतिक अस्थिरता, टीटीपी और बलूच विद्रोह जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कश्मीर का मुद्दा एक भावनात्मक कार्ड है। मुनीर का ट्रंप से हालिया मिलना और कश्मीर पर बयान देना इसी रणनीति का हिस्सा है। सिराज/ईएमएस 01जुलाई25