राज्य
जबलपुर, (ईएमएस)। बरेला चौकी गौर अतंर्गत आनंद ढाबा चौकी गौर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| आत्महत्या का कारण अज्ञात है| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| बरेला चौकी गौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद ढाबा के पास चौकी गौर निवासी 22 वर्षीय भतीजी निशा पटेल ने साड़ी को छत के कुंदे में बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| आत्महत्या का कारण अज्ञात है| पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 01 जुलाई 2025/ 05.07