शांतिनगर में रातभर विद्युत आपूर्ति रही ठप्प जबलपुर, (ईएमएस)। गोहलपुर थाना अतंर्गत शांति नगर गली नंबर 4 में सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार वाहन विद्युत पोल से टकरा गया| इस हादसे से पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई| पूरी रात क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहा| राहत की बात यह रही कि हादसे के समय कोई राहगीर मौजूद नहीं था वर्ना जानलेवा हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था| घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक शांतिनगर गली नंबर 4 में जर्जर अवस्था में लगा विद्युत पोल प्रशासनिक अनदेखी का शिकार रहा| लोगों ने कई मर्तबा विद्युत विभाग से इसकी शिकायत की, लेकिन किसी के कानों में जूं नहीं रेंगी| जर्जर खंभे को वाहन की टक्कर लगी, और खंभा टूटकर नीचे आ गया| सोमवार की देर रात खंभा गिरते ही पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई| रात भर लोगों ने उमस भरी गर्मी और मच्छरों के बीच गुजारी| स्थानीय निवासी अरविन्द विश्वकर्मा का कहना है, “हमने कई बार इस खंभे की जर्जर हालत लेकर शिकायतें की थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई| बहरहाल सुबह बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त खंभे को हटाया और सुधार कार्य शुरू किया। मंगलवार को दोपहर बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। सुनील साहू / मोनिका / 01 जुलाई 2025/ 05.20