* स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं, योजनाओं व कार्यक्रमों की सर्वग्राही समीक्षा तथा मूल्यांकन एक ही स्थान पर संभव होगा गांधीनगर (ईएमएस)| राज्य के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सेवा-सुविधाओं की एक ही छत्र तले मॉनिटरिंग तथा सर्वग्राही समीक्षा हो सके, इसके लिए गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल की विशेष उपस्थिति में स्वास्थ्य समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य समीक्षा केन्द्र में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का गहन निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी के मरीजों के साथ ऑडियो-वीडियो के माध्यम से बातचीत कर उन्हें प्राप्त स्वास्थ्य सेवा-सुविधाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य समीक्षा केन्द्र के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग शाखाओं द्वारा लागू स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का एकीकृत रूप से एक ही स्थल से नियमित फॉलो-अप लेने, निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समीक्षा करने तथा जिलेवार सेवाओं से वंचित रहे लाभार्थियों तक पहुँचने के लिए त्वरित फीडबैक प्राप्त करने का तैयार किया गया ढाँचा प्रभावशाली सिद्ध होगा। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा लोगों को घर बैठे फोन पर स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी तथा स्वास्थ्य संबंधी कोई भी सलाह, सुझाव या परामर्श मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य समीक्षा केन्द्र में हेल्थ हेल्पलाइन नंबर 104 कार्यरत किया गया है तथा पीएमजेएवाई (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) हेल्पलाइन भी शुरू की गई है। इस प्रकार, गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़, सरल एवं लोकोपयोगी बनाकर जन स्वास्थ्य सुख में वृद्धि करने के उद्देश्य से बनाया गया स्वास्थ्य समीक्षा केन्द्र राज्य के नागरिकों के लिए वरदान समान सिद्ध होगा। स्वास्थ्य समीक्षा केन्द्र में उपलब्ध सुविधाएँ * अत्याधुनिक ऑडियो विजुअल्स कॉन्फ्रेंस रूम, 12 टर्मिनल्स से युक्त व्यवस्था। * वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए मीटिंग रूम तथा ऑन ड्यूटी अधिकारियों के लिए बैठक व्यवस्थाएँ। * एक साथ कुल लगभग 100 प्रशिक्षित कॉल टेकर्स द्वारा भिन्न-भिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में परामर्श, सलाह, सुझाव तथा मार्गदर्शन की अत्याधुनिक कॉल सेंटर व्यवस्था। * विशिष्ट सीएडी कॉल सेंटर एप्लिकेशन के जरिये व्यवस्थित कॉल रिकॉर्डिंग तथा प्रमाण, प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सुरक्षित ढंग से सूचना का संचालन व संग्रह करने के लिए ईएमआरआई जीएचएस द्वारा डिजाइन और क्रियान्वयन किया जा रहा है। * राज्य के जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समय-समय पर टू वे कम्युनिकेशन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा संवाद की व्यवस्था। * स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण क्रियान्वित कार्यक्रमों के डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग एवं फीडबैक की व्यवस्था। * स्वास्थ्य विभाग के राज्य व जिला स्तर के संपूर्ण ढाँचे के अधिकारियों-कर्मचारियों को त्वरित संपर्क के लिए डिजिटल क्लिक टु कॉल की व्यवस्था। * जिला व तहसील स्तर पर अधिकारियों का अत्याधुनिक सूचना से सशक्तिकरण। स्वास्थ्य समीक्षा केन्द्र अंतर्गत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ * माता स्वास्थ्यः सिकलसेल एनीमिया पीड़ित गर्भवती बहनों, हार्ट, किडनी, 42 किलोग्राम से कम वजन, कम हीमोग्लोबिन वाली गर्भवतियों की देखभाल तथा अन्य महत्वपूर्ण मानदंड। * बाल स्वास्थ्यः बाल स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मानदंडों का मूल्यांकन किया जाएगा। * टीबीः उपचाराधीन हाई रिस्क टीबी मरीजों, 15 दिन के उपचार के दौरान टीबी की दवाइयों के दुष्प्रभाव से पीड़ित मरीजों, 2 माह का उपचार पूर्ण कर चुके मरीजों (हाई रिस्क तथा दुष्प्रभावित मरीज), 4 महीने का उपचार पूर्ण कर चुके मरीजों (हाई रिस्क मरीजों), 6 माह का उपचार पूर्ण कर चुके मरीजों (सभी हाई रिस्क मरीजों), टीबी का उपचार पूर्ण कर 3 महीने बाद मरीजों के लक्षणों की जाँच (सभी हाई रिस्क मरीज – पोस्ट ट्रीटमेंट फॉलो-अप)। * टीकाकरणः बच्चों तथा माताओं को लगाए जाने वाले सार्वत्रिक टीकारण कार्यक्रम का भी मूल्यांकन किया जाएगा। * पीएमजेएवाई-मा योजनाः पीएमजेएवाई-मा कार्ड अंतर्गत उपचार ले रहे मरीजों के अभिप्राय (फीडबैक) तथा इस योजना के लिए शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर की सेवाओं के जरिये मूल्यांकन, सिकलसेल एनीमिया मरीजों, शाला आरोग्य कार्यक्रम अंतर्गत गंभीर तीव्र कुपोषण (सीवियर एक्यूट मॉलन्यूट्रीशन) वाले बच्चों तथा राष्ट्रीय संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मियों (एमपीएचडब्लू) से पूछे जाने वाले प्रश्नों के संदर्भ में कामकाज किया जाएगा। * 104 हेल्थ हेल्पलाइन (नॉन-इमर्जेंसी सेवा): राज्य के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी योजनागत जानकारी, किसी भी रोग के लिए सलाह व सुझाव, बुखार तथा सम्बद्ध बीमारियों की जानकारी, स्वास्थ्य सेवा संबंधी शिकायत तथा प्रबंधन-व्यवस्थापन का कार्य भी किया जाता है। * हेल्थ एडवाइजः काउंसेलिंग, टेलीमेडिकल एडवाइज, रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के आयुष सुझाव, घर बैठे मरीज का चिकित्सक के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल से कन्सल्टेशन, मेडिसीन, लैब टेस्ट, ई-प्रस्क्रिप्शन फैसिलिटी एसएमएस द्वारा भेजना। सतीश/01 जुलाई