राज्य
01-Jul-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी और फीस वापसी कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं होने पर मंगलवार को बरसते पानी में मालवीय चौक पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा| एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर द्वारा जारी आदेशों का पालन आज तक नहीं हुआ है। लगभग 4 लाख विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। फीस वृद्धि, मनमाने नियम, मानसिक प्रताड़ना और टीसी ज़बरन काटकर छात्रों को अन्य स्कूलों में भेजने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जो सीधे-सीधे संविधान प्रदत्त शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है| इस अवसर पर प्रेमांश जैन, विकास पाल, अमित पलिया, अभिनेश अवस्थी, अंकित पासी, वीनिता पटेल, नीलम पैष्पा केवट, गौरीश ठाकुर, अमित परोहा, अभिषेक साहू, प्रमोद मिश्रा, अरविन्द जैन, आशीष साहू, कामया तोलानी, मुस्कान तोलानी, इत्यादि लोग मौजूद रहें । सुनील साहू / मोनिका / 01 जुलाई 2025/ 05.48