01-Jul-2025
...


-कर्नाटक में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन बेंगलुरु,(ईएमएस)। कर्नाटक में बीते कई दिनों से उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थक मांग कर रहे थे कि अब राज्य नेतृत्व परिवर्तन हो जाना चाहिए। सीएम सिद्धारमैया की जगह पर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की मांग थी, लेकिन मंगलवार को जो कुछ हुआ उससे डीके और उनके समर्थक विधायकों के अरमानों पर पानी फिर गया। दरअसल कांग्रेस हाईकमान की ओर से भेजे गए कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने डीके को अपनी बगल में बिठाकर दावा खारिज कर दिया है। उन्होंने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि यदि आपका सवाल है कि क्या कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है, तब मेरा सीधा जवाब ना में है। प्रभारी सुरजेवाला ने कहा, आप मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या कर्नाटक में नेतृत्व बदल रहा है। इस पर मेरा एक ही जवाब है कि नहीं कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है। आने वाले पांच सालों तक सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहने वाले है। सुरजेवाला ने कहा, कई विधायकों की ओर से लीडरशिप चेंज की मांग उठी है। इस पर सुरजेवाला ने कहा कि मैं अपने विधायकों को सलाह देता हूं कि यदि उन्हें कोई परेशानी है, तब फिर मसले को मीडिया में उठाने की बजाय पार्टी फोरम पर बात करें। यदि राज्य के संगठन में कोई दिक्कत है, तब फिर प्रदेश अध्यक्ष से बात कर सकते हैं। सरकार में कोई समस्या हो, फिर मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए। इस दौरान डीके उनके बगल में एकदम शांत बैठे दिखे। उनके चेहरे पर उदासी का भाव दिख रहा था, जिसे वे संभालने की कोशिश कर रहे थे। सुरजेवाला ने कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक पर विराम लगाने की कोशिश की है। लेकिन अब देखना यह हैं कि प्रेसवार्ता में शांत दिख रहे डीके या फिर उनके समर्थक विधायक आने वाले दिनों में किसी तरह से इस फैसले को लेते है। आशीष दुबे / 01 जुलाई 2025