जम्मू,(ईएमएस)। श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2025 की अमरनाथ यात्रा की अंतिम तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राज्य प्रशासन, पुलिस और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में उपराज्यपाल सिन्हा ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि यातायात एडवाइजरी का व्यापक प्रचार करे, ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इतना ही नहीं उनके द्वारा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी तीर्थयात्रियों की आवाजाही निर्धारित काफिलों के अनुसार हो और यातायात योजना का सख्ती से पालन किया जाए। इसके लिए जिला प्रशासन, एसएसपी, यातायात पुलिस और अन्य विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लॉजमेंट सेंटर और स्वच्छता इकाइयों की स्थिति अच्छी रखी जाए। अधिकारियों से यह भी कहा गया कि हर स्तर पर तैयारियां दुरुस्त होनी चाहिए ताकि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। बैठक में मुख्य सचिव अतुल डुल्लू, जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शलीन काबरा, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, एसएसपी, ट्रैफिक अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। आशीष दुबे / 01 जुलाई 2025